‘जाट’ में दक्षिण का मसाला, तो जाटों वाला लठ है : रणदीप हुड्डा

रोहतक, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही। इस बीच फिल्म में खलनायक ‘रणतुंगा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की।

मीडिया से मुखातिब रणदीप ने कहा, “रोहतक के भाई लोग जाट नाम की फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें मैं खलनायक रणतुंगा की भूमिका में हूं। भाई गोपीचंद मलिनेनी ने यह फिल्म बनाई है। तो आप लोग देखो और एंजॉय करो और देखकर बताओ कि फिल्म कैसी है और आपको कितनी पसंद आई।“

अभिनेता ने आगे बताया, “ मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो मैं भानगढ़ थिएटर में आया था और मुझे वहां पर दर्शकों से प्रशंसकों से खूब प्यार मिला था और इस फिल्म को जाट भाई ही नहीं देखेंगे तो नाक कट जाएगी। हमारा उद्देश्य आपको मनोरंजन देने का है। सनी देओल की फिल्म में मनोरंजन के साथ ही देशभक्ति की भी भावना है और किसानों की बात है।“

इसके साथ ही अभिनेता ने हरियाणवी भाषा पर भी बात की। उन्होंने आगे कहा, अब हरियाणवी ऊपर उठ रही है। एक समय था जब पंजाबी थी, मगर अब हरियाणवी है। दंगल समेत कई फिल्में हैं, गाने हैं, जिनसे नाम रोशन हो रहा है। फिल्म को आप लोग देखो, क्योंकि इसमें दक्षिण के मसाले के साथ जाटों वाला लठ भी है।“

इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रणदीप ने फिल्म को मिली सफलता के लिए आभार जताया था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 15 सदस्यीय भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे रुतुराज गायकवाड़

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया था कि खतरनाक किरदार को इतनी प्रशंसा मिलने का अनुभव शानदार रहा। पर्दे के पीछे की तस्वीरों को शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा, “रणतुंगा के लिए मुझे मिल रहे प्यार को मैं अभी भी महसूस कर रहा हूं… इस तरह के खतरनाक किरदार को निभाना और उसे इतनी प्रशंसा पाना वास्तव में विनम्र करने वाला है। फिल्म में काम करने और सराहना पाने का अनुभव शानदार रहा।”

‘जाट’ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी को इस चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए उन पर भरोसा करने और सनी देओल को एक अद्भुत सह-कलाकार बताते हुए उन्होंने दोनों को धन्यवाद देते हुए कहा, “इस गहरी भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने और हर कदम पर मुझे गाइड करने के लिए मेरे निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी को बहुत धन्यवाद। सनी पाजी के साथ काम करने का अनुभव भी बेहतरीन था। वह डाउन-टू-अर्थ और एनर्जी से भरे इंसान हैं।”

हुड्डा ने अपने सह-कलाकारों विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, “मेरे सह-कलाकारों का मैं आभारी हूं – आपकी प्रतिभा और एनर्जी ने हर सीन को और भी शानदार बना दिया। ‘जाट’ में विश्वास करने और इस कहानी को जीवंत करने के लिए मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री का दिल से धन्यवाद।”

गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है।

फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज हो चुकी है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *