भीड़ का तालिबानी फैसला, चोरी के आरोप में महिला का सर मुंडन कर घुमाया सड़कों पर।
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह। मिली जानकारी के अनुसार बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप बड़हिया टोला गाँव में शुक्रवार की शाम एक महिला के सर का मुंड़वाकर ग्रामीणों द्वारा सड़क पर घुमाये जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि हमारा चैनल या अखबार नहीं करता। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
दरअसल बगहा थाना क्षेत्र के कुम्हिया विशुनपुरा निवासी उमरावती देवी (38) पर सत्तन चौरसिया के घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी करने का आरोप है। चोरी करने के बाद भाग रही महिला को गांव की सरिता कुमारी के साथ ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। सरिता के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए थे।
आरोप है कि पकड़ में आने पर उमरावती देवी ने सरिता पर नशीला पाउडर छिड़क दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला चोर की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथ बांधकर बाल भी काट दिए। घटना की सूचना पर 112 टीम के पुलिसकर्मी पीटीसी बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह भीड़ के कब्जे से महिला को छुड़ाकर हिरासत में लिया है।
आक्रोशित ग्रामीण महिला को पैदल थाने तक ले जाने की मांग पर अड़े थे। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और घंटों की मशक्कत के बाद महिला को थाने ले आए। वाल्मीकिनगर के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पास से चोरी किए गए कुछ सामान बरामद किए हैं और मामले की जांच की जा रही है। महिला को चोरी के आरोप में जेल भेजने की क्वायद में पुलिस जुटी हुई है।