सुमौती नदी में घोंघा चुनने के दौरान 10 वीं की छात्रा डूबने से हुई मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.पूर्वी चंपारण। जिले में केसरिया थाना क्षेत्र के सुमौती नदी में घोंघा चुनने के दौरान 10 वीं की छात्रा डूबने से मौत हो गई. जिसकी पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत रामगढ़वा वार्ड नंबर-1 के वार्ड सदस्य विनय ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्री पलक कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक पलक शाम घोंघा चुनने सुनौती नदी में गई थी, जहां से वो देर शाम तक घर नहीं आई. जिससे बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तलाश फिर शुरू की गई. इसी दौरान सुमौती नदी के किनारे उसका शव देखा गया. जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.केसरिया सीओ विजय कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.