प्रबंधन और युनियन प्रतिनिधियों की बैठक में बोनस पर नही बनी बात, 5 से 15 अक्टूबर तक विरोध करने की रणनीति तैयार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : कल बोनस पर प्रबंधन की एकतरफा एवं अनैतिक प्रस्ताव के बाद युनियन प्रतिनिधियों के द्वारा मीटिंग बहिष्कार के बाद आगे की रणनीति हेतु आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली स्थित इंटक कार्यालय पर सभी एनजेसीएस युनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक पांचों युनियनो द्वारा एकमत और सर्वसम्मति से तय किया गया कि 39 माह के बकाया एरियर तथा बोनस पर संयुक्त रूप से प्रबंधन का क्रमबद्ध पुरजोर विरोध होगा जिसका आरंभ 05 अक्टूबर को सेल के सभी ईकाईयों मे जोरदार प्रदर्शन कर शुरू किया जाएगा। इसके बाद 14-15 अक्टूबर को दौ दिवसीय महाधरना तत्पश्चात पूजा कार्यक्रम का ध्यान रखते हुए नवंबर माह मे पूरे सेल में एकसाथ 48 घंटे की पूर्ण हड़ताल की घोषणा की जाएगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे