विद्यालय से नाम काट दिए जाने के मामले को लेकर सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 28ता.लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने केआरके स्कूल के समीप दूसरे दिन शुक्रवार को भी विद्यालय से नाम काट दिए जाने के मामले को लेकर सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया। विदित हो कि प्रदर्शन पर उतारू छात्राएं बिहार सरकार की ओर से अचानक बीच शैक्षिक सत्र में 75फिसदी उपस्थिति बनाए जाने की नीतियों का खुलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान स्थानीय दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय से नाम काटने की कार्रवाई से बिल्कुल नाराज़ दिखीं। इस बीच सड़क जाम की सूचना मिलते ही डीएम अमरेंद्र कुमार, एएसपी रौशन कुमार एवं कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार , डीईओ विमलेश कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। इस दौरान डीएम अमरेंद्र कुमार ने प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।विदित हो कि इस विद्यालय में लगातार तीन दिनों तक स्कूल नहीं आने वाली 484 छात्राओं का नाम विद्यालय प्राचार्य ने काट दिया है। इस बावत में छात्राएं बताती है कि विद्यालय का अपना भवन नहीं है,मात्र दो कमरे में वर्ग का संचालन किया जा रहा है। जिससे पठन-पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्मरणीय हो कि काफी दिनों से दुर्गा बालिका उच्च विधालय का संचालन अपने भवन नहीं हो रहा है। जिसके चलते शहर के केआरके हाईस्कूल के विज्ञान भवन के दो कमरे में संचालित किया जा रहा है। बावजूद इन्हें परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। वाध्य होकर दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की नवम और दशम वर्ग की 484 छात्राओं को नाम काट देने एवं मासिक सावधिक परीक्षा से बाहर कर देने के खिलाफ दो दिनों से लगातार आंदोलन कर रहीं हैं। सड़क जाम के दौरान छात्राओं ने जम कर विद्यालय प्रबंधन एवं सरकार विरोधी नारे भी लगाये। मौके पर एस एफ आई छात्र नेता पंकज वर्मा और डीवाई एफ आई नेता दीपक वर्मा ने भी छात्राओं की आन्दोलन को नैतिक समर्थन दिया।

आईसीआईसीआई बोर्ड में 12वीं परीक्षा में तरन्नुम ने सफलता हासिल कर बैरगनिया की नाम किया रौशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *