बोकारो में इस बार नही होगा रावण दहन,परमिशन ना मिलने से प्रशासन ने लगाया रोक।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 22ता०बोकारो। बोकारो जिले में 15 सालों के बाद मनाने जानेवाला रावण दहन स्थगित हो गया। बता दे की बोकारो के सेक्टर 5 के पुस्तकालय मैदान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। जो 23 अक्टूबर यानी सोमवार को रावण दहन कार्यक्रम संध्या 3 बजे से करने की जोर शोर से तैयारी भी इसकी चल रही थी धनबाद से आए कारीगर भी अंतिम प्रारूप देने की तैयारी करीब-करीब पूरी करने मे लगे हुए थे कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तरह की लगभग तैयारी पूरी कर ली गई थी। रावण,मेघनाथ एवंम कुम्भकर्ण के पुतले की निर्माण मे धनबाद के बलियापुर के आधा दर्जन के करीब मजदूर रात दिन मेहनत कर बनाने में लगे हुए थे। लेकिन यह योजना कार्यक्रम धरी की धरी रह गई बता दे की सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में सेक्टर 6 थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और काम को रोक दिया गया। सेक्टर 6 थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीओ द्वारा आदेश है की यह कार्यक्रम करने के लिए परमिशन नहीं मिला है जिसके कारण इस पर रोक लगाई गई है। मौके पर बीएसएल के अधिकारी सहित सेक्टर 6 थाना के दलबल वहां उपस्थित थे। बता दे की कमेटी द्वारा यह बहुत बड़ी लापरवाही मानी जा रही है कि ना हीं इसकी लिखित सूचना समय से जिला प्रशासन को दी गई और ना हीं बीएसएल को जिसके कारण रावण दहन के कार्यक्रम को परमिशन नही मिल पाया एसडीओ के आदेश के बाद इस आयोजन को रोक दिया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे