इलेक्ट्रिक दुकान पर खड़ी एक बाइक से उचक्कों ने बैग में रखे आठ लाख रुपए उड़ा लिए
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बिहार नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक और बबुनिया मोड के बीच एक इलेक्ट्रिक दुकान पर खड़ी एक बाइक से उचक्कों ने बैग में रखे आठ लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित उपेंद्र कुमार शीतल नगर निवासी बताए जा रहे हैं.बाद में इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित ने बताया की वह खाद बीज का कारोबार करते हैं.वसूली कर रुपए सीवान सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक में जमा करने जा रहे थे. इस दौरान जैसे पूजा इलेक्ट्रिक दुकान के पास पहुंचे की एक स्टेपलाइजर की बात करने बाइक पर ही रुपए भरा बैग छोड़कर चले गए. वहीं मौका पाकर उचक्कों ने रुपए भरा बैग लेकर भाग निकले.बताया जाता है कि घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पीड़ित थाने में प