भारतीय क्रिकेटर के ससुर हैं नए CBI निदेशक प्रवीण सूद
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15 ता. नई दिल्ली-भारत सरकार ने नए सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर अपनी मुहर लगा दी हैं। कर्नाटक में डीजीपी का दारोमदार सम्हाल रहे 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद देश के सबसे बड़े जाँच एजेंसी सीबीआई के मुखिया होंगे। सूद आने वाले 25 मई को यह जिम्मेदारी सम्हाल सकते हैं। अपने चयन के बाद से सुर्ख़ियों में आये प्रवीण सूद देश के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकरियों में से एक हैं जिनके नाम दर्जनों बड़ी उपलब्धिया हैं। उन्होंने कई राज्यों में अलग-अलग पदों पर काम किया हैं। अपने कड़क और बेहतरीनकार्यशैली के चलते उन्हें राष्ट्रपति की तरफ से गोल्ड मैडल से नवाजा जा चुका हैं। लेकिन इन सबके बीच आईपीएस प्रवीण सूद को लेकर एक और जानकारी सामने आई हैं। दरअसल प्रवीण सूद की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अशिता हैं जो की लॉ में पोस्ट गेजुएट हैं। अशिता की सगाई 2018 में भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से हुई थी जबकि अशिता और मयंक ने 2022 में शादी कर ली थी। मयंक खुद भी बेंगलोर के रहने वाले हैं। इस तरह प्रवीण सूद मयंक अग्रवाल के ससुर हुए। मौजूदा IPL सीजन में मयंक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं। ibcnews