घर में लगी आग से पति- पत्नी समेत तीन की जिंदा जलने से मौत

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 25ता.मोतिहारी l शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई है l घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र की है । जहां एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मोत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची है। वहीं घर में बंद लोगों को बाहर निकाला गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सुबोध अपने परिवार के साथ बीती रात घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सोए थे। सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों ने घर से धुआं उठता देखा लेकिन घर के अंदर के लोगों को आग लगने की कोई जानकारी नहीं थी। बाहर से लोगों ने शोर मचाया तब तक आग अंदर फैल चुकी थी। घर के अंदर के लोग ताला खोलकर बाहर निकल पाने में असमर्थ थे। तबतक स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुट गई। इस दौरान घर के मालिक सुबोध छत से नीचे कूद गए। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से छत के रास्ते चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही से तीन लोगों की मौत हो जाने की बात बताई जा रही है। तीन लोगों की मौत को लेकर पीएचसी की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मृतकों में रौशन कुमार, कविता देवी और शालू कुमारी शामिल है। इन्हें जब घर से बाहर निकाला गया तब ये तीनो आग से काफी झुलस चुके थे। अन्य दो लोगों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लापरवाही के कारण झुलसे लोगों की मोत हुई है।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर,कैंसर बचाव एवं उपचार विषय पर एक परिचर्चा एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *