अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु टास्क फोर्स की बैठक, लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण व नियंत्रण करें। जिलाधिकारी
ब्यूरो, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डाॅ यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक, ज्येष्ठखान अधिकारी व वन विभाग, प्रदूषण विभाग के प्रतिनिधि के उपस्थित में बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गठित टास्क फार्स द्वारा अवैध परिवहन व अवैध खनन पर प्रभावी नियन्त्रण लगाये जाने हेतु की गयी कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें और जिन भी विभाग के अधिकारीयों की ड्यूटी अवैध परिवहन के रोक हेतु लगायी गयी है वह निरधारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होकर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाये।
उन्होने कहा कि अवैध तरीके से वाहनों पर लगे नम्बर प्लेटो वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर अवैध खनन व ओवर लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण करें यदि कोई भी अवैध तरीके से अवैध खनन व ओवर लोडिंग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाये खनन हेतु जितने क्षेत्रफल का पट्टा दिया गया है उससे अधिक क्षेत्र में खनन कदापि न होने पाये, उन्होने कहा कि बकायेदारों के खिलाफ वसुली के कार्यवाही में भी तेजी लायी जाये।