विदेशी महिला से 25 अप्रैल रात पौने 11 बजे दो लड़कों ने लूट की घटना को अंजाम दिया
मीडिया हाउस 27ता.दिल्ली के छतरपुर इलाके में विदेशी महिला से 25 अप्रैल रात पौने 11 बजे दो लड़कों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. महिला के मुताबिक, वो पैदल अपने घर जा रही थी. इस दौरान दो लड़के एक कुत्ते के साथ उसके पीछे चल रहे थे. कुत्ते देखकर वो डर गई. इसी बीच दोनों लड़के उसे दीवार के पीछे ले गए और साथ छेड़खानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद महिला का पर्स और रिंग भी छीन ली. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों किन्नू और रिंकू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे