लूट की घटना में दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल,16,500 रुपया बरामद,

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-दिनांक 04.01.2024 को वादी विजय सिंह पुत्र रघुनाथ निवासी खरहरा टोला हरदहवा थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा थाना अहरौरा घाटी के पास वाहन संख्या UP64 CT 8829 को देवरिया से खाली करके वापस आते समय लगभग 01.00 बजे से 01.30. बजे के बीच अहरौरा घाटी के पास बैजू बाबा पेट्रोल पम्प से आगे सुकृत की तरफ आते समय काले शीशे मे सफेद रंग की स्कार्पियो से वादी की गाड़ी को ओवर टेक करके रोककर कुछ लोगों के द्वारा वादी से मार-पीट करते हुए बल पूर्वक गाड़ी में रखा एक लाख रुपया व वीवो मोबाइल छीन लेने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर तहरीर दी गयी,
जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 309(2) बीएनएस बमुदैयत विजय सिंह उपरोक्त बनाम 1.कुछ लोग नाम व पता अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में दिनांक 17.01.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से हिन्दुआरी से हिनौता मार्ग कि तरफ बिना नंम्बर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल का पीछा किया गया। पीछा करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गये फिर वे अपने कमर से तमंचा निकाल कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे जिसके बाद आत्मरक्षा की जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायरिंग कर घटना में सम्मिलित अभियुक्त 01. साहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव उर्फ तेरसू यादव निवासी गौरा कला लखराव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, 02. राहुल यादव उर्फ आलोक यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी मेहगांव थाना राजा तालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को पैर में गोली मार कर समय करीब 01.40 बजे हिनौता मार्ग के पास थाना रॉबर्ट्सगंज से गिरफ्तार किया गया ।
मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 63/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण के पास से लूट के नकद 16500 रुपया व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटरसाईल बिना नम्बर की व 02 अदद अवैध तंमचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतुस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाईल को किया बरामद ।