ऑपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ पोस्ट,बोकारो ने 6 लाख का गांजा के साथ 1 पुरूष और एक महिला को किया गिरफ्तार 

22 पैकेट 40 किलो गांजा के साथ दो लोगो को आरपीएफ ने दबोचा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो। आरपीएफ पोस्ट बोकारो को हटिया से प्राप्त सूचना के आधार पर, आईपीएफ/बोकारो की देखरेख में आरपीएफ पोस्ट बोकारो, सीआईबी आद्रा, सीपीडीएस, एस आई बी और जी आर पी बोकारो की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन नार्कोस के तहत गाड़ी संख्या 02832,भुवनेश्वर – धनबाद एक्सप्रेस जब बोकारो रेलवे स्टेशन,प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर करीब11.30 बजे आई तब कोच संख्या S -3 से दो संदिग्ध को दो पिट्ठू बैग व एक थैला के साथ पकड़ा गया चेकिंग के दौरान 22 पैकेट गांजा कुल वजन 40 किलो बरामद व जब्त किए गए जिनकी अनुमानित कीमत ₹6,00000/- है।मांगने पर वे व्यक्तिगत खरीद और आपूर्ति के अवैध कारोबार को चलाने के लिए कोई वैध प्राधिकारी प्रस्तुत करने में विफल रहे। गिरफ्तार व्यक्तियों के साथ जब्त सामान को जीआरपी बोकारो को अग्रतर कार्यवाही के लिए संप्रेषित किया गया तथा मुकदमा संख्या 18/23  U/S:- 20(b) , ii(c) NDPS Act 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया।
छापेमारी दल में शामिल : आईपीएफ/बोकारो की देखरेख में आरपीएफ/पोस्ट/बोकारो, एस आई बी,सीआईबी आद्रा, सीपीडीएस और जीआरपीएस की टीम  जिसमे आरके साव ओसी आरपीएफ, कुमार सत्यम,मीना कुमारी,डीके दृवेदी, बी डी तिवारी,एसके दुबे,राजा कुमार, जे अंसारी,आर एन साहू, एसके ओराव,नित्य दास,ए के महतो,सरजु प्रसाद हांसदा,अनिल कुमार चौबे,एलसी लक्ष्मी पति,अंजनी कुमार शामिल थे।

जब्त वस्तु मूल्य सहित : 22 पैकेट गांजा कुल वजन 40 किलो ,मूल्य अनुमानित ₹6 लाख है।

गिरफ्तारी :- प्रेम कुमार चौहान,उम्र लगभग – 31 वर्ष
पुत्र- नीरू चौहान निवासी-भगत पारा, उषा ग्राम पी/एस- साउथ, आसनसोल जिला- बर्धमान (पश्चिम बंगाल),ज्योति कुमारी उम्र लगभग – 26 वर्ष डी/ओ- लेफ्टिनेंट लालचंद चौहान निवासी- गोधर बस्ती पी/एस- केंदुआडीह जिला-धनबाद को गिरफ्तार किया गया।

रक्तवीर परिवार ने किया होली मिलन सह रक्तदाता सम्मान समारोह संपन्न 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *