फर्जी तस्वीर को लेकर भड़क गई उर्फी जावेद.!

MH News.29 ता.मुंबई-उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के साथ साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं और जहां भी महिलाओं की बात आती है वो बोलती जरूर हैं। इस समय उर्फी जावेद उन महिला पहलवानों के सपोर्ट में सामने आईं हैं जो कि भारत सरकार के एक मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं, हालांकि अब उनको हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है जिसमें महिला रेसलर्स हिरासत में हंसते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि ये तस्वीर फर्जी थी। इसी को लेकर उर्फी जावेद भड़क गई हैं और रियल तस्वीर पोस्ट करते हुए लताड़ लगाई है!
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे