राजद नेता का सनकी भरा बयान का विडियो वायरल, खोपड़ी में मार देगें गोली

बाबूलाल मरांडी ने इस मामले पर डीजीपी को संज्ञान लेने की कही बात

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 19ता० बोकारो : राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता का सनकी भरा बयान अब उसकी मुसीबत का कारण बन गया है। नेता के मुंह से निकली बोली, मोदी की खोपड़ी में मार देंगे गोली ।अब नेता जी की यही बोली उनके लिए गले की फांस बनती जा रही है और नेताजी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नेताजी का बयान का विडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को आधार बनाकर झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। बोकारो के रहने वाले राजद नेता एक कार्यक्रम में बैठे हुए लोगो से बोल रहे है मोदी के खोपड़ी में गोली मार दे तो इसको गलत कहा जाएगा का.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर ट्विट कर आई एन डी आई ए गठबंधन के राजद नेता अवधेश सिंह यादव के दिए प्रधान मंत्री के विरूद्ध सनकी भरे अनर्गल बयान पर डीजीपी को कार्रवाई करने की बात कही है.बाबूलाल मरांडी ने कहा की आई एन डी आई ए गठबंधन की बैठक का एजेंडा.चार दिन पहले झारखंड के कोडरमा में हुई आई एन डी आई ए गठबंधन की बैठक में राजद के नेता अवधेश सिंह यादव मोदी जी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं.अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे है. आई एन डी आई ए गठबंधन चाहे जो षड्यंत्र रच ले, मोदी जी के साथ उनका 140 करोड़ का परिवार खड़ा है. उन्होनें झारखंड के डीजीपी को इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है।

खनन विभाग ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *