ग्रामीणों ने बोकारो विधायक से मुलाकात कर रखी पानी की समस्याओं की बात

ब्यूरो,मीडिया हाउस बोकारो-बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बोकारो विधायक के समक्ष अपनी बात रखी। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर घर को पानी देने की लिए झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में योजना चला रही । बोकारो मे लगभग 500 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना चल रही मगर झारखंड सरकार के पीएचडी विभाग ने अबतक 40% योजनाओं को अबतक पूरी कर सकी जिसके चलते आज बोकारो विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का हाहाकार मचा हुआ है। राज्य की सरकार को जनहित योजनाओं से मतलब नही। राज्य मे बिजली व पानी की किल्लत से जनता मे काफी रोष है। 5 सबस्टेशन बोकारो विधानसभा में बनकर तैयार है मगर अबतक जेएमएम की सरकार ने 4 वर्षो तक उसको चालू नही करवा सकी। यह सरकार सिर्फ लूटने के लिए बनी उन्हें जनता से सरोकार नहीं। अगर समय पर सबस्टेशन व बिजली जलापूर्ति य8योजना चालू हो जाती तो बोकारो विधानसभा के लोगो को बिजली पानी की किल्लत का सामना करना नही पड़ता। आने वाले ग्रीष्म कालीन सत्र में बोकारो विधानसभा की पानी व बिजली की किल्लत को लेकर जोरदार आवाज उठाऊंगा अगर जरूरत हुई तो विधानसभा के समक्ष धरना भी दूँगा इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए। भाजपा के कन्हया पांडेय,सुरजमनी देवी,पिंकी देवी,दुदाल देवी,लक्ष्मी देवी,बिंदिया देवी,रानी देवी,समली देवी,अलोमनी देवी,रीता देवी,पुष्पा देवी,हरिचरन प्रसाद,अजय ठाकुर, गाजु प्रसाद ,दीनबंधु,उमाकांत,प्रकाश,चंदन आदि मौजूद रहे।