ऑस्ट्रेलिया में समुद्री तट पर फंसी सैकड़ों व्हेल, वॉलंटियर्स कर रहे बचाने की कोशिश

मीडिया हाउस 26ता.ऑस्ट्रेलिया में समुद्री तट पर फंसी सैकड़ों व्हेल, वॉलंटियर्स कर रहे बचाने की कोशिश पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट पर 160 से अधिक व्हेल मछलियां फंस गईं. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पार्क एंड वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी DBCA ने कहा कि पर्थ से लगभग 250 किमी दक्षिण में डनसबोरो के पास बड़ी संख्या में व्हेल मछलियां उथले पानी में फंस गई हैं.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल एबीसी ने डीबीसीए प्रवक्ता के हवाले से बताया कि दोपहर तक 26 जीवों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉलंटियर्स 140 से अधिक व्हेलों को जीवित रखने की कोशिश कर रहे हैं.