अमेरिका में जल्द ही H-1B वीजा के लिए लॉटरी सिस्टम जल्द ही शुरू होगा
मीडिया हाउस 30ता.अमेरिका में जल्द ही H-1B वीजा के लिए लॉटरी सिस्टम जल्द ही शुरू होगा। इसके अंतर्गत अमेरिकी, नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) H-1B वीजा के लिए, पहले जमा किए गए इलेक्ट्रॉनिक आवेदनों में से ही लॉटरी के माध्यम से आवेदकों का चुनाव करेगा। H-1B गैर-अप्रवासी वीजा है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां विदेशी कामगारों को अपने यहां नियुक्त करती हैं। क्योंकि H-1B वीजा की मांग सबसे ज्यादा होती है, इसलिए अमेरिकी एजेंसी लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल करती है। फिलहाल USCIS ने लॉटरी फिर शुरू करने की घोषणा की है जल्द ही लॉटरी की तारीख का भी ऐलान किया जाएग
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे