बड़े आंदोलन की चेतावनी-पहलवानों का मुद्दा अब सरकार के गले की हड्डी बन गया है।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 1ता.नई दिल्ली-भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों का मुद्दा अब सरकार के गले की हड्डी बन गया है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग और पहलवानों को इंसाफ दिलाने को लेकर अब खाप पंचायत और संयुक्त किसान मोर्चा खुलकर मैदान में आ गए है। खाप चौधरियों ने एक सुर में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई खाप महापंचायत में उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के खाप मुखिया और सदस्य शामिल हुए। महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 खाप मुखिया ने एक सुर में खुलकर पहलवानों का समर्थन करते हुए आर-पार की लडाई का एलान किया। विभिन्न खाप के चौधरियों ने महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी पूरी तरह देश की बेटियों के साथ खड़े है। सरकार देश के लिए मेडल जीतने खाप महापंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश की बालियान खाप,सहरावत खाप,राठी खाप,देशवाल खाप,बुढ़ियान खाप, बतीसा खाप, बेनीवाल खाप, निर्वाल खाप, कालखण्डे के साथ हरियाणा की धनखड़ खाप, झाड़सा खाप, सहरावत खाप,मलिक खाप औऱ राजस्थान की खाप शामिल हुई। पहलवानों के समर्थन में खुलकर संयुक्त किसान मोर्चा आ गया है। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने पहलवारों का समर्थन कर सरकार की मुश्किलें बढ़ दी है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों ने नरेश टिकैत को अपने मेडल सौंप कर इंसाफ मांगा था, जिसके बाद अब खाप महापंचायत ने सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया था।खाप महापंचायत में जाट सांसदों से अपील की गई कि वह देश की बेटियों के समर्थन में आगे आए।
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 28 मई को पुलिस ने जबरन हटा दिया था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों में जमकर झूमझटकी हुई थी। इसके बाद नाराज पहलवानों ने अपना मेडल हरिद्वार में गंगा नहीं बहाने का ऐलान किया था। इसके पहले किसान नेता नरेश टिकैत आगे थे और उन्होंने महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया था।

खनन न्यूज़-29 गहरे खनिजों के लिए अन्वेषण लाइसेंस नामक एक नई खनिज रियायत की शुरूआत,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *