नेशनल यूथ इंस्पीरेशन अवॉर्ड से सम्मानित हुए वसीम मंजर

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी नई दिल्ली :युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव वसीम मंजर दिल्ली के एल टी जी ऑडिटोरियम में नेशनल यूथ इंस्पीरेशन अवॉर्ड से सम्मानित हुए .ये अवॉर्ड उनके सोशल कार्यों को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ रूरल .मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के तरफ से दिया गया .ये अवॉर्ड उनको भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने मेडल पत्र और ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया .पिछले साल भी वसीम मंजर को देश रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था .वसीम ने ये अवॉर्ड मिलने के बाद कहा ये अवॉर्ड मैं अपना माता जी को देता हु उनके बिना मै कुछ नहीं हु .दूसरी बार अवॉर्ड मिलने से उनके गांव में हर्ष का माहौल है सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से उनको बधाईयां मिल रही है
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे