जम्मू-राजौरी के गुलाबगढ़ से हथियार बरामद, सर्च आपरेशन तेज.!
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी जम्मू/राजौरी-जिला राजौरी में आतंकी गतिविधियों के चलते सुरक्षाबलों द्वारा सर्च आपरेशन (तलाशी अभियान) चलाया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी मुखबिर की निशानदेही से हथियार बरामद किए गए हैं।
उपजिला कालाकोट व पुलिस थाना धर्मसाल के अंतर्गत गुलाबगढ़ बाजीमाल क्षेत्र में बीते वर्ष नवंबर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए तीन सेना अधिकारियों सहित पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। बतादें कि जम्मू-कश्मीर में 370 अनुच्छेद हटने के बाद आतंकबाद में बड़ावा हुआ और काफी नुकसान हो रहा है। जहां तक कि भ्रष्टाचार भी बड़ा।
राजौरी के गुलाबगढ़ बाजीमाल में कल से जारी तलाशी अभियान में एक एके राइफल, मैगजीन व राउंड मिलने की सूचना मिली है। सेना की राष्ट्रीय राइफल व जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है। बल्कि तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है। उधर जिला पुंछ के जंगलों में भी सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की दरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिन पहले पकड़े गए आतंकी मुखबिर से पूछताछ जारी है। अनिल भारद्वाज