खेत मे काम कर रहे किसान पर जंगली भैसा गौर का हमला इलाज के दौरान घायल महिला की हुई मौत
घटना की जांच कर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा--वन संरक्षक

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत रघीया वन क्षेत्र से सटे चम्पापुर दोन गांव के सरेह में गौर ने किसानों पर हमला बोल दिया। इस हमले में 43 वर्षीय महिला सोनी देवी की मौत हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर सोनी देवी अपने पति इंद्रजीत उरांव के साथ अपने गन्ना के खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे जंगली भैंसे ने हमला बोल दिया। महिला के पति ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन महिला को भैंसे ने सींग मारकर उसका पेट फाड़ दिया। परिजनों ने तुरंत महिला को उपस्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे
जीएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन बुधवार की अहले सुबह इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। सूत्रों की माने तो मौत की खबर सुनते ही गांव के चौपाल में लोगो की भीड़ जुट गई और इस घटना पर विचार मंथन का दौर शुरू हुआ ।
इधर वन संरक्षक सह निदेशक डॉ नेशामणि के ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच पड़ताल कर मृत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।