विद्युत उत्पादन निगम के लगभग 74 करोड़ से ज्यादा के आर्थिक सहयोग से पुल बन कर तैयार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.ओबरा/सोनभद्र – उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के लगभग 74 करोड़ से ज्यादा की आर्थिक सहयोग से सेतु निगम द्वारा जो पुल तैयार किया जा रहा है। उस पुल को समाज कल्याण राज्य मंत्री और बीजेपी की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान मंत्री से कार्यदायी संस्था के कार्यों से संतुष्ट दिखे और थोड़ी बहुत जो कमी है उसको जल्द-से-जल्द ठीक करने की बात कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहि। राज्यमंत्री ने कहा कि पूल बन जाने से ओबरा सी, थर्मल पावर और आसपास के लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी।

ओबरा स्थित चकाड़ी गांव में नवनिर्मित पुल से एक पंत दो काज करने के लिए पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पहला तो ओबरा-सी में उत्पादन चालू होने पर निकलने वाली ऐश रेणुकापार के चकाड़ी स्थित ऐश डैम में जाएगी। इस ऐश को पाइपलाइन के माध्यम से ऐश डैम तक ले जाना है। इन पाइपलाइनों को रेणुका नदी पर बन रहे पुल से ही ले जाना है।

योजना के तहत ऐश की कुल आठ तथा ऐश वाटर री-सर्कुलेशन सिस्टम से सम्बन्धित दो पाइपलाइनों को ले जाना है। दूसरा आदिवासी क्षेत्रों के रहवासियों के लिए ये पुल वरदान साबित होगी। वो सीधे इस पुल से मार्केट करने आ सकते है और खेती का अपना अनाज सीधे तौर पर बाजार में बड़े वाहनों से लाकर बेच सकते है। स्वास्थ्य लाभ के लिए मरीजों को कोसों दूर पैदल चलकर जाना पड़ता था। एंबुलेंस का जा पाना असंभव था, जिससे ज्यादातर गंभीर रोगों से ग्रस्त ग्रामीणों की कई बार ईलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे। बारिश के मौसम में मुख्य बाजार तक आने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से खराब रहा करता था। हर रोज सैकड़ों ग्रामीण दैनिक कार्य के लिए नदी के बहाव में उतर कर आया जाया करते थे जो दुर्घटना का कारण बनता था।पुल बनने से आजीविका के नए साधन उपलब्ध होंगे और आदिवासी क्षेत्र का विकास होगा और मुख्यधारा से यहाँ के रहवासी जुड़ सकेंगे।

घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए लेखपाल राजकुमार मिश्रा, एन्टी करप्शन मिर्जापुर टीम की बड़ी कार्रवाई,

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री ओबरा के क्षेत्रीय विधायक संजीव गोड़ ने 2021 में पुल का फीता काटकर शुरुआत की थी। हालाँकि पुल निर्माण में वो तेज़ी नहीं दिखी और कई वर्षों बीत जाने के बाद भी पुल का कार्य पूरा नहीं हो सका। पुल की देरी की वजह से ओबर सी पावर प्लांट को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही समाज कल्याण राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक संजीव गोंड नवनिर्मित पुल का निरीक्षण करने पहुँच गए। इस दौरान उन्होंने बारीकी से पुल का निरीक्षण किया और जो कमियां दिखी उनको दुरुस्त करने की बात कही। पुल का लगभग लगभग कार्य पूरा हो चुका है। जो बच्चा कार्य है वो भी विभाग से बात कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जो भी कमियां दिख रही है संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पुल के उद्घाटन का डेट डिसाइड नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिल कर उद्घाटन का डेट डिसाइड किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *