जन सुराज संगठन की सोंच को गांव-गांव पहुंचाए कार्यकर्ता – एके द्विवेदी

दो दर्जन नेता बनाए गए प्रखण्ड संगठन
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। जन सुराज संगठन को गांव -गांव तक विस्तारित करने के मकसद से जिला उपाध्यक्षों और सचिवों को प्रखण्डों का प्रभारी बनाया गया है ताकि संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जा सके। उक्त बातें आज यहां जिला के संगठन पदाधिकारियों की बैठक के बाद जिला संगठन प्रभारी पूर्व आई ए एस अधिकारी ए के द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में अगले एक महीने के भीतर वार्ड कमिटी और पंचायत कमिटी गठित करनी है। इसमें जन सुराज की महिला कमिटी , युवा कमिटी तथा अभियान समिति की पंचायत कमिटी अलग से तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी उपाध्यक्षों और सचिवों को संगठन का प्रखण्ड प्रभारी बनाया गया है उन्हें प्रखण्ड कमिटी के साथ मिलकर संगठन की मजबूती के लिए काम करना है तथा प्रत्येक पंचायतों, वार्डों की कमिटी गठित करने में सहयोग करना है। इस अवसर पर मौजूद जन सुराज के नव मनोनीत प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर को मौजूद सभी जन सुराजियों ने चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया । अपने संबोधन में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज का निरंतर विस्तार जारी है और समाज के सभी वर्गों के नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी बड़ी संख्या में जन सुराज में शामिल हो रहे हैं।‌ उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा दस जिलों में पूरी हो गई है और ग्यारहवें जिला मधुबनी में जारी है। ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर अभी तक पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी जिले के 29 अनुमणडलों, 172 प्रखण्डों तथा 83 विधानसभा क्षेत्रों के चार हजार से अधिक गांवों की पदयात्रा पूरी कर ली है जहां बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, , हिन्दू, मुसलमान समेत सभी वर्गों के लोगों की भीड़ पदयात्रा में उमड़ रही है और फूल मालाओं से स्वागत कर प्रशांत किशोर जी के प्रति अपना विश्वास जता रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि जनता राजद जदयू और भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहती है और जन सुराज को अपना राजनीतिक विकल्प स्वीकार कर रही है।बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष बिकई महतो ने की जबकि संचालन महासचिव राघवेन्द्र पाठक ने किया। बैठक में अभिभावक मण्डल बद्रीनारायण पाण्डेय ,‌ जिला मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद गयासुद्दीन,महिला अध्यक्ष रेशमी राव, युवा अध्यक्ष‌ सोनू यादव, अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, अब्दुल सत्तार, मंदेश पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

डीएम की गाड़ी की ठोकर से घायल हुए स्कूटी सवार की इलाज के दौरान मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *