कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ओबरा में योग महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

Media House सोनभद्र– ओबरा में आयोजित योग महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रविवार को सोनभद्र पहुंचे। जहां उन्होंने आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम को देखा और योगाभ्यास के कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सांसद पकौड़ी लाल कोल और एमएलसी विनीत सिंह के साथ-साथ अपना दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना सादा और कहा कि आगामी चुनाव में विपक्षी गठबंधन नहीं चलेगा। इसी के साथ जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना की बात करती है। इससे पहले जब चार बार उनकी सरकार रही तब उन्होंने इसके लिए एक पेन तक नहीं चलाया। चुनाव आ रहा है तो जातीय जनगणना के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है सपा। आशीष पटेल ने कहा कि सपा अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी क्योंकि अब जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।

सोनभद्र-नगर निकाय चुनाव 11 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगा-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *