जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय अवस्थित सभी कार्यालयों/विभागों का किया गया औचक निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.बेतिया । जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय अवस्थित विभिन्न कार्यालयों/विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी निर्वाचन शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला नजारत, आइसीडीएस, ग्रामीव विकास विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, आधार केन्द्र, विकास शाखा, मनरेगा, पंचायत कार्यालय, रिकार्ड रूम, उपभोक्ता फोरम, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, सांख्यिकी कार्यालय, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, जिला कोषागार, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, स्ट्रॉग रूम, परिवहन कार्यालय सहित अन्य पहुंच कार्यों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालयों का संचालन निर्धारित समयावधि में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। कार्यालय के कार्यों को ससमय निष्पादित कराना, सभी फर्निचर, उपस्कर आदि व्यवस्थित कराना, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखना, कर्मियों की ससमय उपस्थिति सहित अन्य कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाय। कार्यालय पहुंचने वाले आमजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका ध्यान रखा जाय। विकास भवन निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भवन की मरम्मति कराना अतिआवश्यक है। इस हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाय। रिकॉर्ड रूम निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नकल निकालने हेतु आने वाले लोगों को बेवजह परेशान करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। रिकॉर्ड रूम के कर्मी कार्यों का निष्पादन नियमानुकूल तरीके से ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राजद के एक पूर्व विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सांसद झा के लिए सुरक्षा की मांग की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *