प्रथम कैडेट बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण सुगौली। जिला भारोत्तोलन संघ, पूर्वी चम्पारण,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 07 से 10 नवम्बर को रा.नन्द +2 उच्च विद्यालय, सुगौली में प्रथम बिहार राज्य कैडेट भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2023 के आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है । 07 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन का समय निर्धारित है l जिसके मुख्य अतिथि एच.पी. सी .एल.(चीनी मिल) सुगौली के प्रबंधक श्री विजय कुमार दीक्षित होंगे।इस आयोजन में दिल्ली से भारतीय भारोत्तोलन संघ के मुख्य कोच विजय कुमार शर्मा, पूर्व मुख्य कोच श्रीमती हंसा शर्मा (दोनों द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त) तथा एच. पी.एम. कोच अल्केश बरुआ का पदार्पण हो रहा है।विदित हो कि भारोत्तोलन का यह चैम्पियनशिप अंडर 11 एवं अंडर 13 आयु वर्ग के कैडेट खिलाड़ियों के लिए आयोजित है l जिसमें लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे।कैडेट खिलाड़ियों का यह राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप भारत में पहली बार हो रहा है।