मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा जमकर की कुटाई

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 14ता.बेतिया।मोबाइल झपट्टा मार गिरोह से बिहार के कई जिलों के लोग त्रस्त हैं. ट्रेन में इस गिरोह की दहशत ज्यादा देखने को मिलती है. बेतियावासी भी पिछले कई दिनों से इस गिरोह से परेशान थे. आए दिन लोगों के मोबाइल पर चोर हाथ साफ कर रहे थे. ऐसे में लोगों का गुस्सा आज उस वक्त फूट पड़ा जब उन्होंने मोबाइल चोरी करते एक शख्स को पकड़ा. चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मामला नगर थाना क्षेत्र मोहर्रम चौकी का है. मोबाइल झपट्टा गिरोह के एक सदस्य को चोरी करते लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोर की जमकर पिटाई कर दी. फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि दो अपाची पर सवार बदमाश राहगीर से मोबाइल छीनकर भागने लगे. लेकिन बाइक थोड़ी दूर जाकर अनियंत्रित हो गई और मोहर्रम चौक के पास दोनों गिर पड़े. चोरों का पीछा कर रही भीड़ ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा सदस्य भागने में सफल रहा. लोगों के हत्थे चढ़े युवक की जमकर कुटाई की गई. लात-घूंसों और थप्पड़ की लोगों ने बौछार कर दी. इससे भी मन नहीं भरा तो पेड़ में बांधकर भी पिटाई की.

नगर निगम महापौर ने कलेक्ट्रेट परिसर से विश्व फिजियो थेरेपी दिवस पर जागरूकता रैली को किया रवाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *