गोवंश की तस्करी करने वाले 1 पशु तस्कर गिरफ्तार, 20 बरामद,

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-डॉ यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में 9.9.2023 को प्रातः लगभग 4.40 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा रानीताली बैरियर के पास बहद ग्राम बलहत्थी से तस्करी हेतु ले जा रहे कुल 20 राशि गोवंश ( 07 राशि गाय व 13 राशि बैल ) की बरामदगी करते हुए मौके से मो0 आलम अंसारी पुत्र स्व0 अलीजान अंसारी, निवासी लोंवादाग, थाना मेराल, जनपद गढ़वा झारखण्ड उम्र लगभग 56 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, 7 पशु तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये जिनका तलाश जारी है । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-45/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्य़क विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, पशु तस्करी रोकथाम विशेष दस्ता, थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, थाना हाथीनाला,उ0नि0 रामबचन, थाना हाथीनाला, उ0नि0 अरशद खान, पशु तस्करी रोकथाम विशेष दस्ता,हे0का0 तेरसू यादव, थाना हाथीनाला, हे0का0 हवलदार यादव, का0 करन कुमार, थाना चोपन, का0 विजय कुमार, पशु तस्करी रोकथाम विशेष दस्ता आदि मौजूद रहे।

थाना कोन पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 1 अभियुक्त को मा. न्यायालय द्वारा दी गयी सजा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *