एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कैम्प में 12 अभ्यर्थीयों का किया गया चयन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 10ता.मोतिहारी। जिला नियोजनालय मोतिहारी के सभागार में 09.12.2023 को एक दिवसीय जॉब कैम्प सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया। इस जॉब कैम्प में एच आर वी एस प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया और आपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस जॉब कैम्प का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी ने किया, तत्पश्चात कंपनी के एच० आर० द्वारा जॉब संबंधित सभी सूचना दी गयी और अभ्यर्थियों के सभी सवालों का जवाब दिया गया । उक्त पद के लिए योग्यता दसवीं एवं बारहवीं पास एवं उम्र 18 – 30 वर्ष निर्धारित था। उक्त जॉब का कार्यस्थल नोएडा एवम गुजरात जिले में होगा और मानदेय ₹ 11500 से 13000 प्रति माह, और पी एफ एवं ईएसआईसी निर्धारित था। इस जॉब कैम्प में 35 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें कुल 12 पुरुष अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में चयन किया गया। पूर्ण रूप से चयनित अभ्यर्थियों का योगदान के पश्चात फलाफल की सूचना कंपनी द्वारा दी जायेगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलेश कुमार (यंग प्रोफेशनल), दिनेश कुमार (जिला कौशल प्रबंधक), विंध्याचल कुमार (जिला कौशल प्रबंधक) आदर्श कुमार (जिला कौशल प्रबंधक)और जिला नियोजनालय के सभी कर्मचारियों ने योगदान दिया। नोकरी/ रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी एन. सी. एस. पोर्टल पर अपना निबंधन कराके जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले जॉब कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

श्रीलंका के उच्चायुक्त अशोक मिलिंडा मोरागोडा ने यहां शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *