ग्राम परिवहन योजना से जुड़े राज्य के12 और जिले,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 12 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा बढ़ेगी
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.बिहार।मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 12 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा बढ़ेगी. इसके लिए इन जिलों में ग्रामीण परिवहन के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को विस्तार दिया है. यहां दलित-आदिवासी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को पंचायत स्तर पर वाहनों की खरीद के लिए अनुदान दिया जाएगा. इससे यातायात सुविधा बेहतर होगी.परिवहन विभाग ने इसके लिए दो करोड़ 45 लाख जारी किए हैं. विभाग के विशेष सचिव ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा गया है कि वे इस राशि का आवंटन अपने स्तर से संबंधित बीडीओ को करेंगे. वाहन खरीद की संख्या के आधार पर प्रखंडों को राशि दी जाएगी.
5 सितंबर 2018 को इस योजना की शुरुआत हुई थी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 5 सितंबर 2018 को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत हुई. इस योजना में प्रत्येक पंचायत में 5 चयनित लाभुकों को वाहन खरीदने के लिए उसके खरीद मूल्य का 50 फीसदी या अधिकतम एक लाख रुपये अनुदान देने की व्यवस्था थी. हालांकि इस योजना में चयन के लिए 3 एससी-एसटी जबकि 2 ओबीसी वर्ग के लोग का होना अनिवार्य था. राज्य सरकार ने 9 सितंबर 2020 को इस योजना को और विस्तार दिया और लाभुकों की संख्या बढ़ा दी. नयी व्यवस्था में प्रत्येक पंचायत में 7 लाभुकों को वाहन खरीद पर अनुदान की व्यवस्था की गयी. इनमें एससी-एसटी वर्ग की संख्या बढ़ाकर 4 जबकि ओबीसी वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ाकर 3 कर दी गयी. अबतक 47 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.