135 नलजल का काम अधूरा,पीएचईडी और पंचायती राज विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण के बाद 133 नल जल योजनाओं को हैंड आवेर किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.पटना: प्रखंड में पीएचईडी विभाग द्वारा नल जल योजना को हैंड ओवर करने की कवायद तेजी शुरू कर दी गई है. इसके अंतर्गत 10 पंचायत में करीब 135 नल जल योजना संचालित है.इसमें अब तक पीएचईडी और पंचायती राज विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण के बाद 133 नल जल योजनाओं को हैंड आवेर किया गया है. वहीं, शेष शेष बचे नल जल योजना को हैंड ओवर करना बाकी है. इस दिशा में पीएचईडी के जेई व जिला पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायक के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. जेई सुनील कुमार ने बताया कि विभाग से मिले निर्देशों के आलोक में नल जल योजनाओं की गहनता से जांच करने के बाद ही उन्हें हैंडोवर किया जा रहा है. विभाग इस मामले में अब तक 133 नल जल योजनाओं की जांच कर उन्हें हैंडोवर करने की प्रक्रिया को पूरा किया है.दस पंचायतों में नल जल योजना होना है हैंड ओवर पीएचईडी विभाग द्वारा जल योजना को हैंडोवर करने का लक्ष्य है जिनमें बलुआ, बरपालिया, टड़वा, सोहगरा, सोनहुला, पड़री, बिसवार, चिताखाल, बेलौर, जतौर पंचायत शामिल है. इनमें कई नल जल योजनाएं चालू तो कई योजनाएं पूरी तरह बंद है. पीएचईडी विभाग द्वारा इन योजनाओं की गंभीरता से भी जांच की जा रही है.

भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *