मध्य प्रदेश राज्य से निर्गत परमिट पर उ.प्र.राज्य में अवैध खनिज का परिवहन करते 3 गिरफ्तार।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-डॉ यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 75/2024 धारा- 379,411,420,468,120बी भादवि व 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम में वांछित अभियुक्त गण 1. वाहन चालक रामनरेश यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी बेलखडा थाना अहरौरा जनपद- मीरजापुर, 2. मकरध्वज पुत्र महावीर निवासी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज जनपद- सोनभद्र, 3. चन्द्रेश पुत्र राजेश निवासी टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 13.04.2024 को समय 07.00 बजे चोपन से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

1.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 65 एचटी 6438 गिट्टी लदा हुआ, 2.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 60 एटी 0854 गिट्टी लदा हुआ, 3.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 65 केटी 0613 गिट्टी लदा हुआ, 4.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 63 बीटी 3788 गिट्टी लदा हुआ, 5.नोकिया कम्पनी का कीपैड मोबाइल फोन- 1,  6.महिन्द्रा एक्सयूवी कार संख्या यू0पी0 64 एक्यू 6606 की चाभी ।

उप जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज में बने गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *