अवैध रुप से भण्डारण किये गये 4 पेटियों करीब 7 किग्रा अवैध पटाखा बरामद

Media House सोनभद्र-पुलिस अधीक्षकअभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 16.10.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आगामी पर्व दिवाली/छठ पूजा के दृष्टिगत अवैध पटाखा कि दुकान व भंडारण कि चेकिंग कि जा रही थी कि मुखबिरी सूचना पर विष्णु कुमार पुत्र स्व0 विजयबहादुर निवासी साई चौक के पास नई बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष के दुकान में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दबिश दिया गया जहाँ से कुल 04 पेटियों में करीब 07 किग्रा भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध पटाखा (कीमत करीब 20,000/- रुपये) का अवैध पटाखा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 1045/2025 धारा 9ख(1)ख विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम विष्णु कुमार पुत्र स्व0 विजयबहादुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।










