कूचबिहार मे 42 वर्षीय जमीन कारोबारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.बिहार।कूचबिहार जिले में एक 42 वर्षीय जमीन कारोबारी की रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने कहा कि कूचबिहार शहर के बाहरी इलाके में पुंडीबारी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खरिजा-काकरीबारी निवासी सुशील चंद्र दास को उस समय गोली मार दी गई जब वह एनएच 31 पर महिषबथान में नरुद्दीनर मोड़ को पार कर रहे थे।आसपास खड़े कुछ लोगों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया। वहां से उन्हें एमजेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दास जमीन सौदे से जुड़ा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कुमार सनी राज ने सोमवार को कहा, “हमने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे