थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा एक पिकप से 460 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-डॉ यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी के निर्देशन में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा रानीताली तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि चोपन की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन संख्या BR 01 GK 5924 को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन को तेजगति से लेकर भागने लगा तो पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जिसपर ग्राम साउडीह हथवानी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर वाहन पलटी गयी जिसमें लदा 460 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब (शराब का अनुमानित कीमत 55 हजार रुपये) बरामद किया गया तथा ड्राइवर मौके से फरार हो गये जिसकी तलाश की जा रही है । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-61/2023 अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468, 471 भादिव का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम उ0नि0 रामबचन सिंह यादव, थाना हाथीनाला, हे0का0 तेरसू यादव, हे0का0 रामाश्रय यादव, का0 सर्वेश कुमार थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र