26 जनवरी 2025 को नियमित राष्ट्र गान के साथ मनाया धूमधाम से 76 वा गणतंत्र दिवस

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी ग्वालियर –भारत विकास परिषद सहयोग शाखा ग्वालियर के संस्थापक एवम भारत विकास परिषद् मध्य प्रांत के प्रांतीय मीडिया प्रमुख अशोक गर्ग ने बताया की ग्वालियर के बहोड़ापुर तिराहे पर नियमित राष्ट्र गान की श्रंखला में आज 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस रविवार को ‘स्वच्छ भारत का रखें ध्यान — बस 1 मिनट रुकें राष्ट्र के नाम’ “{राष्ट्र गान}” 699 वें दिन ठीक प्रातः 08.15 पर के धूमधाम के मनाया गया. “कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अथिति भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय महासचिव सुधीर अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी अनामिका अग्रवाल, महिला सहभागिता प्रमुख मेघना सिंघल, सुधा गुप्ता द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं भारत माता के चित्र और राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र गान गाया गया .”
“कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का हमारे पदाधिकारी, सहयोगियों द्वारा स्वागत उपरांत अतिथियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और चूंकि यह दिन किसी विशेष धर्म, जाति या संप्रदाय से न जुड़कर राष्ट्रीयता से जुड़ा है, इसलिए देश का हर नागरिक इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है।
हमारे बीच उपस्थित मीडिया से आलोक सक्सेना एवं विनोद गुप्ता का शाल दुपट्टा और मोती की माला से सम्मानित कर राष्ट्र गान परिवार के सभी साथियों का भी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से स्वागत किया गया उनके द्वारा शाखा सहयोग द्वारा लगभग दो वर्ष से गर्मी, सर्दी, बरसात में राष्ट्र गान को नियमित समय पर सम्पन्न करने के लिए सभी की भुरि भूरि प्रसंशा करते हुए सराहना की और बहुत बहुत बधाइयाँ देते हुए नियमित जारी रखने के लिए हमेशा सहयोग का भी आश्वासन दिया।” कार्यक्रम में आज गणतंत्र दिवस पर स्वल्पाहार में पोहा और गजक वितरण की गई साथ ही सभी गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारियों एवं साथियों ने भी आनंद लिया, अंत में सचिव श्री ओमप्रकाश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
“कार्यक्रम में आज अतिथियों, सहित कोटेश्वर मंडल अध्यक्ष के साथ पूरी टीम, भा वि प से सुभाष अग्रवाल, राजकुमार गर्ग ‘फतेह बाबा’,ओम प्रकाश अग्रवाल, किशनलाल, गुप्ता, दिनेश चंद बंसल, श्री कुमार अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल, सुरेश चंद बिंदल, दिनेश अग्रवाल (रक्तदान),नंदकिशोर अग्रवाल,बी के शर्मा, आनंद अग्रवाल रंगवाले, डॉ के के गुप्ता,कन्हैया लाल सिंघल, पवन सिंघल, महेंद्र गर्ग, गिर्राज अग्रवाल, विशन गर्ग, श्याम गोयल, रणवीर सिंह गुर्जर, कृष्ण गोपाल सोनी, ओम प्रकाश सिंघल, आर वी अग्रवाल,भुजबल सिंह यादव, मुनव्वर खान, गिरिराज जी परिक्रमा मित्र मंडल एवं काफी संख्या में क्षेत्रीय राष्ट्र गान परिवार बहोड़ापुर.”