पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचने का दिया गया प्रशिक्षण,
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी प्रयागराज-दिनांक 18 व 19 जुलाई 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में जनपद प्रयागराज में संचालित राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 10 में गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान विषय का शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों हेतु उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसके अनुक्रम में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज के सयुक्त तत्वाधान में शिक्षकों को सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता तथा साइबर अपराध से बचाव हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया। सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता का प्रशिक्षण यातायात निरीक्षक अमित सिंह (यातायात पुलिस) द्वारा दिया गया तथा साइबर अपराध से बचाव हेतु प्रशिक्षण साइबर क्राइम थाना प्रयागराज के साइबर विशेषज्ञ जयप्रकाश सिंह द्वारा दिया गया। साइबर विशेषज्ञ जेपी सिंह द्वारा बताया गया कि डर, लालच, अज्ञानता तीनो के कारण साइबर अपराध होता है।
डर – आजकर साइबर अपराधी अपने आपको साइबर क्राइम ब्रांच अधिकारी बता लोगो को मुकदमा में फसाने और केस को रफ दफा करने के नाम पर आदि तरिके पैसे की मांग की जा रही जहा पर लोग डर कर पैसा दे दे रहै है ।
लालच- इनवेस्टमेंट आदि पैसे कमाने व मोटा प्राफिट का झासा देकर लोगो से ठगी की जा रही कही भी पैसा लगाते समय बिल्कुल सोच समझ कर पैसा लगाये ।
अज्ञनाता – बढ़ती हुई टेक्नालाजी के कारण लोगो को जानकारी ना होने का फायदा उठा साइबर अपराधी मदद के नाम पर एप डाउनलोड करा कर खाता खाली कर दे रहे है ।
साइबर अपराध प्रशिक्षण कार्यक्रम उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में चल रहा है। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन. सिंह लेने पहुंचे थे, उस दौरान जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता समेत माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षक उपस्थित रहे।