तेज रफ्तार बस और ऑटो के बीच भीषण टक्कर,भीषण सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत हो गई.

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार बस और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हुई. इस भीषण सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अभी भी 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि घटना सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के पास की बताई जा रही है, जो एनएच 28 के पास है. वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद से इलाके में चीख पुकार मच गई. हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उसके बाद हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, सकरा थाने पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को शांत कराया.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे