श्री रामलीला समिति रेलवे चोपन की एक बैठक राजन जायसवाल के नेतृत्व में

कृपा शंकर पांडेय चोपन/सोनभद्र – श्री रामलीला समिति रेलवे चोपन की एक बैठक प्रसिद्ध माँ काली मंदिर के प्रांगण में आहूत की गई। जिसमे अध्यक्ष राजन जायसवाल के नेतृत्व में रामलीला कार्यक्रम में क्या-क्या होना चाहिए, किस तरह से होना चाहिए और भी कई मुद्दों को समिति के सदस्यों के सम्मुख रखा गया। जिससे चोपन की ऐतिहासिक रामलीला मंच और भव्य रावण पुतला की तैयारी की रूपरेखा को दिशा दिया जा सके। कोरोना काल के दौरान इनामी कूपन को बंद कर दिया गया था। इस बार चोपन रामलीला समिति की तरफ से इनामी कूपन भी जारी किया गया है। जिससे चंदा लेने के साथ-साथ राम भक्तों को कूपन भी दिया जाएगा और रामलीला के समापन के बाद एक निर्धारित तिथि को कूपन रसीद में जो इनाम होगा उसको लाटरी सिस्टम के द्वारा निकाला जाएगा। बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि भव्य पैमाने पर कार्यक्रम कराने में कई चुनौती आती है। पिछली बार कार्यक्रम के समय किस-किस चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। बैठक के दौरान इस बात की विस्तृत चर्चा की गई। रामलीला समिति के सदस्यों में से ही 20 सदस्यों की अलग से कमेटी बनाई गई है। जो पूरे रामलीला कार्यक्रम के दौरान सक्रिय भूमिका में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगे। बैठक के बाद सभी संभ्रांत जनों व गणमान्य लोगों के साथ समिति के सदस्यों ने एक साथ श्री रामलीला समिति रेलवे चोपन के अध्यक्ष राजन जायसवाल के साथ सहभोज किया।