विकास योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न ।

मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न ।
मण्डलायुक्त ने समस्त पात्र हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्रों को हथकरघा निदेशालय को स्वीकृतार्थ अग्रसारित किये जाने के दिये निर्देश ।
मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना के 14 बुनकरों के लक्ष्य के सापेक्ष 34 तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना के 31 बुनकरों के लक्ष्य के सापेक्ष 39 पात्र हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्र हुए प्राप्त ।
समस्त पात्र बुनकरों के आवेदन पत्रों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर हथकरघा निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर के द्वारा किया जायेगा स्वीकृत ।
बरेली – मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बरेली परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद बरेली, बदांयू, पीलीभीत व शाहजहांपुर के गरीब हथकरघा बुनकरों के सर्वांगीण विकास, रोजगार सृजन, सामाजिक-आर्थिक उत्थान व उन्नत किस्म के हथकरघा वस्त्रों के उत्पादन को बढ़ावा देने क