JAC सोसाइटीके अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन,बाल विवाह एवं बाल मजदूरी रोकथाम के उद्देश्य दिया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बेतिया। प्रखंड योगापट्टी के पंचायत नवलपुर में पंचायत सरकार भवन में प्रयास *JAC सोसाइटीके अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन* बाल विवाह एवं बाल मजदूरी रोकथाम के उद्देश्य से किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पति संतोष राम द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन संस्था के कार्य करता श्री फ्रांसिस जेवियर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विवाह एवं बाल मजदूरी के दुष्परिणाम एवं इसके रोकथाम के प्रति उपस्थित प्रतिभागियों को जागरुक करते हुए बाल विवाह रोकथाम अधिनियम एवं सहायता नंबर 92 896920 23 एवं बाल सहायता नंबर 1098 की विशेष जानकारी दी गई। ताकि समय रहते बाल विवाह एवं बाल मजदूरी जैसे सामाजिक बुराइयों को जड़ से हटाया जा सके । इस कार्यक्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक प्रसाद बाल कृष्णा चौधरी, मकरध्वज राम एवं श्री अच्छे लाल राम ने अपना सराहनीय सहयोग किया

आईसीआईसीआई बोर्ड में 12वीं परीक्षा में तरन्नुम ने सफलता हासिल कर बैरगनिया की नाम किया रौशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *