एक महिला की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.मृतक महिला की पहचान अली मिर्जा रोड की रहने वाली संजीदा आमरीन के रूप में हुई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.मुजफ्फरपुर: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां, नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा अली मिर्जा रोड की है, जहां महिला को घर के सामने ही दो बाइक सवारों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है मृतक महिला की पहचान अली मिर्जा रोड की रहने वाली संजीदा आमरीन के रूप में हुई है.संजीदा एक हेल्थ सेंटर में एक्सरसाइज कराती हैं. संजीदा के पति मोहम्मद हुसैन फिलहाल सऊदी अरब में रहते हैं. संजीदा जब हेल्थ सेंटर से घर लौट रही थी तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके घर के सामने ही उसके माथे में पिस्टल सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महिला जब अपने घर के सामने थी तभी दो बाइक सवार युवक पहुंचे थे जिसमें एक ने हेलमेट लगाया था और दूसरे ने मास्क लगाया था.पीछे बैठे युवक के हाथ में पिस्टल था. उसने महिला के माथे में सटाकर गोली मारी थी, वहीं जब उसने हल्ला किया तो उसे पर भी फायरिंग की गई. महिला की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना से लोग काफी नाराज हैं. घटना के बाद मौके पर शहर के कई थानों की पुलिस पहुंची है, वहीं मौके पर सिटी एएसपी अवधेश दीक्षित भी पहुंचे हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है पुलिस तफ्तीश कर रही है. मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

नीतीश कुमार का बीजेपी से बढ़ते प्रेम पर बोले तेजस्वी-हमलोग किसी का व्यक्तिगत विरोध नहीं करते, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *