बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 30ता.बिहार : बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजौंना गांव स्थित ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की हालत नाजुक होने के बाद उसे रेफर कर दिया गया। उसी दरमियान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान राजबल्लभ राम के 26 वर्षीय बेटा शैलेश राम के रूप में की गई।दरअसल, घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया की मुजौना गांव निवासी राजबल्लभ राम के बेटा शैलेश कुमार राम और शैलेंद्र कुमार राम के बेटा अमित राम मोटरसाइकिल पर सवार होकर मांझागढ़ बाजार जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दोनो बुरी तरह जख्मी हो गए।उधर, युवक की मौत होने के बाद परिजन उसके शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। इस हादसे के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें की मृतक तीन भाईयो और एक बहन में सबसे छोटा था।

मंत्री और विधायक ने राज्यपाल आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *