अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.09.2023 को थाना तिकुनियाँ पुलिस टीम द्वारा 10,000 रुपये का इनामिया वांछिंत अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 190/023 धारा 2(b) (2)/3 UP गैंगेस्टर एक्ट बनाम गुरमेज सिंह उर्फ गेजू पुत्र गुरमीत सिह निवासी ग्राम रननगर थाना तिकुनिया जनपद खीरी को एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ दिनांक 20.09.2023 समय 17.32 बजे दाराबोझी तिराहा वहद ग्राम दाराबोझी फासला 08 किमी उत्तर थाना तिकुनिया जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना तिकुनियाँ पर मु0अ0सं0 196/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।