मे.वन्दना स्टोन के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्यवाही।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिला प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सख्त आदेश निर्देश के बाद भी क्रशर प्लांटों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है आए दिन प्रदूषण की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ते जा रही है।
  सूत्रों की माने तो तहसील-ओबरा के ग्राम- बिल्ली-मारकुण्डी स्थित मे.वन्दना स्टोन के विरूद्ध वायु प्रदूषण फैलाये जाने तथा खनन लीज पर क्रशर प्लांट संचालित होने की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई।
मौके पर पर्याप्त प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थायें स्थापित किये बिना प्लांट संचालित पाया गया। प्लांट द्वारा संचालन हेतु प्रदूषण विभाग का लाइसेन्स प्राप्त नहीं किया गया था। इन तथ्यों को संज्ञान में जिलाधिकारी द्वारा लेते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर सीलिंग कार्यवाही का आदेश जारी किया है। तत्पश्चात् समिति द्वारा सीलिंग की कार्यवाही पूर्ण कर उद्योग सील किया गया। इससे पूर्व भी कुछ समय पहले 11 स्टोन क्रशर प्लाण्ट सील किये गये थे। क्षेंत्रीय अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता का कहना है कि मानकों की अनदेखी और पर्यावरण का हनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दोषी उद्योगों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। मौके पर उपजिलाधिकारी, ओबरा, अजय कुमार सिंह एवं भारी पुलिस बल के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम उपस्थित रही। सूत्रों की माने तो क्रशर प्लांट स्वामी द्वारा राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी के प्रति रोष व्यक्त कर उनके साथ कहा सुनी कही गयी, किन्तु अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी।

 फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गोवंश की तस्करी कर रहे एक ट्रक से 23 भैंस व चालक के कब्जे से 1 तंमचा 315 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस बरामद 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *