सीएमआर गोदाम में भंडारित अनाज की एसडीओ द्वारा की गई जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
![सीएमआर गोदाम में भंडारित अनाज की एसडीओ द्वारा की गई जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई सीएमआर गोदाम में भंडारित अनाज की एसडीओ द्वारा की गई जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/02/FB_IMG_1706756154343.jpg)
मीडिया हाउस 1ता.बैरगनिया बाजार समिति के प्रांगण में स्थित बैरगनिया सीएमआर गोदाम की जांच बुधवार को बेलसंड एसडीओ शिवानी शुभम द्वारा किया गया, जिसमें भंडारित चावल के स्टॉक व चावल के क्वालिटी की जांच की है। श्रीमती शुभम द्वारा बाजार समिति स्थित सीएमआर गोदाम संख्या-1,7 व 8 में भंडारित उसना व अरबा चावल की जांच की। गोदाम के सहायक प्रबंधक रंजीत कुमार व मुकेश कुमार ने गोदाम में भंडारित चावल की विभिन्न बोरी से नमूना संग्रह कर एसडीओ सुभम को दिखाते हुए सरकारी मापदंडों के तहत चावल के गुणवत्ता की जानकारी दी।एसडीओ ने बताया कि 1ली जनवरी 2024 से बैरगनिया के गोदाम में फिलहाल माँ अम्बिका,बथनाहा व शिव राइस मिल, रीगा द्वारा उसना चावल की आपूर्ति की जा रही है तथा पताही पैक्स,बैरगनिया द्वारा अरबा चावल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोदाम के स्टॉक, चावल की गुणवत्ता आदि की जांच की गई है। गड़बड़ी मिलने पर इसकी रिपोर्ट की जाएगी। मालूम हो कि गोदाम में तीनों राइस मिल से चावल की आपूर्ति की जा रही है। मालूम हो कि गत बर्ष विभिन्न मिल द्वारा बहुत ही घटिया क्वालिटी की चावल की आपूर्ति क्वालिटी कंट्रोलर की मिली भगत से सीएमआर गोदाम में करवा ली थी जिसके लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडो से शिकायतों का तांता लगा रहा तो कई गोदाम से चावल को बिना अनलोड कराए मिल को वापस कर दिया था।
![](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-15-at-11.40.18-AM.jpeg)