अजमेर की छात्राओं ने बजट को बताया ऐतिहासिक, बोलीं – 'शिक्षा पर सरकार ने किया फोकस'

अजमेर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। अजमेर की छात्राओं ने इसे “समावेशी बजट” बताते हुए तारीफ की।

अध्यापिका दिव्या मिश्रा ने कहा कि बजट समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह बजट गरीब, महिला, युवाओं को समर्पित है। हर सेक्टर को बजट में हिस्सेदारी मिली है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र का ख्याल रखा गया है। वेतनभोगियों के लिए टैक्स स्लैब में छूट और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए पीपीपी मोड पर जोर देना भी एक महत्वपूर्ण कदम है। मेडिकल कॉलेजों और आईआईटी का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बजट संतुलित नजर आता है।

शिवि अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं, वे देश के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगी। विशेष रूप से यह बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे उनके कौशल में वृद्धि होगी और शिक्षा का स्तर भी बेहतर होगा। मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने की बात की गई है, जिससे अधिक छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश मिलने की संभावना होगी।

छात्रा कशिश ने कहा कि इस बार का बजट संतोषजनक है। बजट में उन सेक्टर्स को भी महत्व दिया गया है, जिनका पहले ध्यान नहीं रखा जाता था। इस बजट में प्रत्येक क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है। बजट के जरिए देश में आर्थिक वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए नए अवसर उत्पन्न होंगे।

जेपी नड्डा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की मुलाकात

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *