समस्त वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु समस्त सभासदों ने सामूहिक रूप से सौंपा ज्ञापन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.डाला(सोनभद्र) नगर पंचायत डाला बाज़ार क्षेत्र अंतर्गत समस्त वार्डों के सभासदों द्वारा सामूहिक रूप से दसों वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को नामित ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि डाला नगर पंचायत में 10 वार्ड हैं और 10 वार्डों में गली-चौराहा पर जो भी विद्युत खंभे लगे हैं, उन समस्त वार्डों में लगे बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु हम समस्त सभी वार्डों के सभासदगणों ने लिखित एवं मौखिक रूप में कई बार अनुरोध किया परंतु अभी तक खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी। जिसके कारण बरसात में आम जनमानस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और प्रतिदिन हम सभी सभासदों को जनता द्वारा बातें सुननी पड़ रही हैं। ज्ञापन के अंत में सभासदगणों द्वारा यह भी कहा गया कि यदि जल्द नगर के समस्त वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई तो हम सभी सभासदगण नगर पंचायत डाला बाज़ार कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपते वक्त समस्त सभासदगण विशाल कुमार, संतोष कुमार कुशवाहा, बलवीर कुमार, अवनीश देव पांडे, बिंदु सिंह, दीक्षा पटेल, नितेश, ज्ञान देवी व सभासद प्रतिनिधि आमिल बेग, अंशु पटेल आदि मौजूद रहे।

19 फरवरी, 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर, घोरावल, चोपन व दुद्धी में इन्वेस्टर्स समिट का होगा आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *