इस साल के अंत तक भारत से 13 बिलियन डॉलर से अधिक का ई-कॉमर्स निर्यात करेगा अमेजन

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने गुरुवार को कहा कि वह साल के अंत तक वह भारत से 13 ब‍िल‍ियन डॉलर से अध‍िक न‍िर्यात करने की राह पर अग्रसर है।

कंपनी ने कहा कि 2015 में शुरू ‘अमेज़ॅन ग्लोबल सेलिंग’ कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख निर्यातकों ने दुनिया भर के ग्राहकों को 40 करोड़ से अधिक ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद बेचे हैं।

पिछले साल इस कार्यक्रम के अंतर्गत 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि एमएसएमई निर्यात को बढ़ावा देना हमारे देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है और ई-कॉमर्स इस संबंध में एक शक्तिशाली उत्प्रेरक साबित हो रहा है।

मंत्री ने कहा, ‘अमेजन ग्लोबल सेलिंग’ जैसे कार्यक्रमों द्वारा ई-कॉमर्स निर्यात दून‍िया भर में हो रहा है।

कंपनी ने कहा कि कार्यक्रम में 200 से अधिक शहरों के विक्रेता शामिल हैं। यह विक्रेताओं को कई देशों में 18 से अधिक अमेजन वैश्विक बाजारों पर करोड़ों ग्राहकों को बिक्री करके वैश्विक ब्रांड बनाने में सक्षम बना रहा है।

अमेजन इंडिया के वैश्विक व्यापार निदेशक भूपेन वाकणकर के अनुसार, वे विक्रेताओं को उनकी पहुंच व बिक्री बढ़ाने में मदद करने के लिए उपकरणों और प्रौद्योगिकियों में निवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अमेजन 2025 तक भारत से 20 बिलियन डॉलर का ई-कॉमर्स निर्यात करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मंत्री ने कहा कि देश के जिलों, शहरों और छोटे शहरों के उद्यमियों के पास ई-कॉमर्स निर्यात की काफी संभावनाएं हैं।

चौधरी ने कहा, “सही नीतियों और सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र के साथ, हम इन उद्यमियों को सशक्त बना सकते हैं और भारत को एक अग्रणी निर्यात राष्ट्र के रूप में स्थापित कर सकते हैं।”

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने “मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक इस कार्यक्रम में अधिकतम निर्यातकों वाले राज्य बनकर उभरे हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *